पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदान से 150 कैरेट का हीरा मिलने का सनसनीखेज दावा किया गया है। मैहर निवासी जयबहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने 13 फरवरी 2025 को खदान पट्टे पर ली थी। सात महीने की मेहनत के बाद 5 सितंबर 2025 को यह हीरा निकला।
पार्टनरों में विवाद
जयबहादुर ने आरोप लगाया कि सहयोगी दयाराम पटेल ने हीरा अपने पास रखा और जमा कराने से इनकार कर दिया। वह इसे अपने या रिश्तेदारों के नाम जमा कराने की योजना बना रहा है। जयबहादुर ने पुलिस अधीक्षक, कोतवाली और हीरा कार्यालय में शिकायत दर्ज की, जिसमें हीरे की फोटो और पट्टा संबंधी प्रमाण संलग्न हैं। खदान में उनके साझेदार किशोर खोड़े, नरेंद्र कुमार सेन, महेंद्र सिंह गौड़ और प्रकाश पटेल थे। आरोप है कि किशोर ने हीरे की जानकारी छिपाई।
ऐतिहासिक खोज
पन्ना का हीरा इतिहास पुराना है। 1961 में रसूल मोहम्मद ने 44.55 कैरेट का हीरा जमा किया था। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि यदि यह 150 कैरेट का हीरा जमा होता है, तो यह पन्ना का अब तक का सबसे बड़ा हीरा होगा। यह खोज प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात होगी।
प्रशासन के सामने चुनौती
हीरे की खबर से पूरे प्रदेश में चर्चा तेज है। प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि हीरा सही सलामत जमा हो जाता है, तो यह पन्ना की धरती की ख्याति को और बढ़ाएगा।