रायपुर में इस बार आसमान छुएगा रावण! 101 फीट ऊँचे पुतले के दहन की तैयारी तेज

रायपुर। राजधानी के WRS मैदान में इस बार दशहरा महोत्सव और भी भव्य होने जा रहा है। पिछले 11 दिनों से रावण दहन की जोरदार तैयारी चल रही है। इस साल खास बात यह है कि रावण का पुतला 101 फीट ऊँचा होगा, जबकि उसके साथ खड़े कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले 81 फीट के बनाए जा रहे हैं।

यह भव्य आयोजन नेशनल क्लब द्वारा विधायक पुरंदर मिश्रा की देखरेख में किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस मैदान में पिछले 55 सालों से रावण दहन का परंपरागत आयोजन होता आ रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर से रामलीला के साथ होगी। रामलीला के बाद WRS मैदान में आधे घंटे का विशेष मंचन होगा।

इस बार के कार्यक्रम की खासियत सिर्फ ऊँचे-ऊँचे पुतले ही नहीं बल्कि भव्य आतिशबाजी भी होगी। मुंबई और बंगाल से आतिशबाजी का सामान मंगवाया गया है, जो डेढ़ घंटे तक आसमान को रोशन करेगा।

मुख्यमंत्री साय समेत प्रदेश के तमाम बड़े मंत्री इस आयोजन में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *