सरायपाली की बेटी हर्षिता को फिर चुनी गई ABVP रायपुर महानगर की सह मंत्री


हर्षिता रविशंकर विश्वविद्यालय में एलएलबी में अध्ययनरत हैं. सरायपाली की बेटी हर्षिता कौर सलूजा को पुनः रायपुर नगर का सह मंत्री बनाया गया है । इस मनोनयन से सरायपाली की एक उपलब्धि के साथ नगर गौरवान्वित हुआ है.


सरायपाली नगर की बेटी हर्षिता कौर सलूजा वर्तमान पार्षद बलजीत कौर व पूर्व पार्षद व नोटरी स्वर्णसिंह सलूजा की पुत्री है. हर्षिता एलएलबी की पढ़ाई हेतु रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर में अध्ययनरत है । वह पूर्व में ही अभाविप की सदस्यता लेकर सक्रिय रही जिसके कारण इसके पहले भी वह सह मंत्री के रूप में पदस्थ रह चुकी है. उनकी सक्रियता को देखते हुवे पुनः यह जिम्मेदारी दी गई है .

इसके पूर्व हर्षिता पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद कैम्पस इकाई की उपाध्यक्ष भी रह चुकी है. प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत एवं प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा की उपस्थिति में डॉ अनुज शुक्ला को रायपुर महानगर अध्यक्ष एवं सुजल गुप्ता को महानगर का मंत्री बनाया गया है. इस जंबो कार्यकारिणी में कुल 78 सदस्यों को शामिल किया गया है,

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *