बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने दो गैंगस्टरों रविंद्र उर्फ कल्लू और अरुण को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। अब इस मामले में दो फरार शूटरों नकुल और विजय की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।
फरार शूटरों की तस्वीरें आईं सामने
आज तक के पास फरार शूटरों नकुल और विजय की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं, जो इस मामले में रेकी के लिए जिम्मेदार थे। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों 6 से 12 सितंबर के बीच तीन-चार बार बरेली आए। 11 सितंबर को इन्होंने दिशा के घर के आसपास अंतिम रेकी की और 12 सितंबर को फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। 9 सितंबर को दोनों एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए, जिसमें इन्हें साफ देखा जा सकता है।
शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश
एसटीएफ और पुलिस टीमें इन फरार शूटरों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और खुफिया नेटवर्क का सहारा ले रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि नकुल और विजय, मुठभेड़ में ढेर किए गए रविंद्र और अरुण के साथ इस साजिश का हिस्सा थे। पुलिस ने दिशा पाटनी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।
पुलिस की जनता से अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि फरार आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस षड्यंत्र का पर्दाफाश होगा कि फायरिंग का ऑर्डर किसने दिया। बरेली में इस घटना ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है।