चारपहिया वाहन लूट में फरार आरोपी प्रेम गिरफ्तार

रायपुर। जनता कॉलोनी दुर्ग निवासी कुलदीप यादव से चारपहिया वाहन लूट की घटना में शामिल फरार आरोपी नितिन यादव उर्फ प्रेम को एण्टी क्राइम एवं साईबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी ललित यादव को पकड़ा जा चुका है और अब दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

लूट की पूरी घटना
कुलदीप यादव, जो ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं, 4 सितंबर 2025 को अपने वाहन से हीरापुर रायपुर शिवाय रोड कैरियर रोड पर कार्य के लिए गए थे। लौटते समय अटारी चौक पर सिगरेट लेने के दौरान दो पहिया वाहन में आए दो युवकों ने उनसे मोबाइल मांगा और बात करने के बहाने मोबाइल लेकर अपने पास रख लिया। इसके बाद उन्होंने रास्ते में पेट्रोल खत्म होने का बहाना कर कुलदीप को वाहन में बैठाकर ले लिया। रास्ते में उन्होंने साथी को भी वाहन में बैठाया और चाकू दिखाकर डराते हुए 2000 रुपये शराब पीने के लिए मांगे। आरोपी ने मोबाइल के जरिए कुलदीप के बैंक खाते से पैसे भी ट्रांसफर कर लिए।

रात करीब 9 बजे पलौद चौक के पास कुलदीप वॉशरूम जाने के बहाने वाहन से उतरकर भाग निकले। वहीं आरोपी वाहन लेकर फरार हो गए। कुलदीप की रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पहले आरोपी की गिरफ्तारी और वाहन की बरामदगी
पुलिस टीम ने पहले आरोपी ललित यादव उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई वेन्यु कार क्रमांक सीजी/04/एनडी/5577 बरामद की थी। इसके बाद पुलिस लगातार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी रही।

फरार आरोपी नितिन यादव गिरफ्तार
अब टीम को फरार आरोपी नितिन यादव उर्फ प्रेम के ठिकाने की जानकारी मिली। तत्पश्चात आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। नितिन यादव टाटीबंध थाना क्षेत्र का निवासी है।

अन्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

पुलिस का बयान
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ने में टीम ने बेहतर समन्वय और तकनीकी विश्लेषण का उपयोग किया। नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

यह गिरफ्तारी वाहन लूट के मामलों में पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *