रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देश पर नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खमतराई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपिया रीना पटेल (30 वर्ष) निवासी आरटीओ ऑफिस के पीछे, डेरापारा रावांभाठा, रायपुर से 16.560 बल्क लीटर देशी मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 13,000 रुपए आंकी गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजारी नगर, रावांभाठा क्षेत्र में रीना पटेल अवैध रूप से शराब बेच रही है। सूचना पर खमतराई पुलिस ने मौके पर छापा मारा। तलाशी के दौरान रीना पटेल के पास से सफेद रंग की बोरी में 92 पौवा देशी मसाला शराब रखी हुई मिली। मौके से शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 1041/25 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर में अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है। पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है।