गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, छत्तीसगढ़। ड्यूटी खत्म कर लौट रहे आरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृत जवान को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उसके गृह ग्राम प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना किया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे आरपीएफ परिवार में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय राम आसरे सरोज, आरपीएफ में तैनात थे। सोमवार को ड्यूटी समाप्त करने के बाद वे मोटरसाइकिल से खोंगसरा से पेंड्रारोड लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक स्वराज माजदा वाहन की ठोकर से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सिर पर गंभीर चोट लगी। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरपीएफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। भावुक माहौल में जवान के शव को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले स्थित उनके गृह ग्राम भेजा गया। घटना से जवान के परिवार में शोक छाया है, वहीं स्थानीय आरपीएफ कार्यालय में भी शोकसभा का आयोजन किया गया।
यह घटना ड्यूटी पर तैनात जवानों की सेवा भावना को याद दिलाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा की आवश्यकता पर भी सवाल खड़ा करती है। स्थानीय लोग हादसे से स्तब्ध हैं और जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।