बरेली। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले की जांच तेज हो गई है। पुलिस ने 2500 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले हैं और संदिग्ध वाहनों के साथ टोल प्लाजा का डेटा भी खंगाला जा रहा है। साइबर टीम ऑडियो और पोस्ट नंबरों की जांच में जुटी है। SSP ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
पुलिस ने राजस्थान और दिल्ली के लिए दो टीमें रवाना की हैं, जबकि मौके पर SP सिटी और SP क्राइम के नेतृत्व में पांच टीमें जांच कर रही हैं। हेलमेटधारी हमलावरों की पहचान के लिए पैटर्न एनालिसिस और लोकेशन ट्रैकिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि 11 और 12 सितंबर की रात दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त CO जगदीश पाटनी के आवास के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने दो बार फायरिंग की थी। इसके बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। गोल्डी बरार गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह उन्होंने रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बातचीत की और परिवार को हर संभव मदद व सुरक्षा का आश्वासन दिया।