Spoken English Teacher Training : अंग्रेजी बोलने की आदत विकसित करने प्राथमिक शाला के शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

Spoken English Teacher Training :

Spoken English Teacher Training :  सरायपाली वि.खं.स्तरीय ई.एल.टी.आई. स्पोकन इंग्लिश शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

 

 

Spoken English Teacher Training :  सरायपाली :-जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द मोहन राव सावंत, प्राचार्य डाइट महासमुंद तथा डीएमसी (समग्र शिक्षा) कमल नारायण चंद्राकर के संयुक्त निर्देशन एवं बीईओ प्रकाश चन्द्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल के मार्गदर्शन में ई.एल.टी.आई. स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण कार्यक्रम अंर्तगत द्वितीय चरण का प्राथमिक शाला के शिक्षकों का विकासखंड स्तरीय पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण, शास.हाईस्कूल झिलमिला (सरायपाली) में सम्पन्न हुआ।

स्पोकन इंग्लिश शिक्षक – प्रशिक्षण में प्रतिभागी टीचर्स की सक्रियता रही और ग्रुप एक्टिविटी में उत्साह दिखाई दिया । बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी ने औचक निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा किए जा रहे अंग्रेज़ी भाषा में कन्वर्सेशन को ध्यान से सुना और स्पोकन इंग्लिश के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस प्रशिक्षण में अंग्रेज़ी भाषा के प्रति झिझक दूर करते हुए आत्मविश्वास के साथ स्पोकन इंग्लिश एवं बहुभाषिता हेतु भाषाई क्षमता विकास पर जोर दिया।

 

बीईओ ने कहा कि यह प्रशिक्षण तभी सार्थक है जब आप अपने स्कूलों में बच्चों के साथ इंप्लीमेंट करें।
बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल ने स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं दूरगामी परिणाम के संबंध में शिक्षकों से चर्चा करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा शिक्षकों से अंग्रेज़ी बोलने, अंग्रेज़ी में वार्तालाप करने, गतिविधि करने को बढ़ावा देने प्रशिक्षण कक्ष में किए जा रहे विभिन्न एक्टिविटी को देखकर खुशी जाहिर की।

प्रशिक्षण में फाइंडिंग ट्विंस, रोल प्ले, व्हाटएवर स्पीक नॉनस्टॉप, पिक एंड स्पीक, मॉक-पंचायत, कन्वर्सेशन ऑन गिवन सिचुएशन, प्रेजेंटिंग एडवरटाइजमेंट, स्टोरी ऑफ माई लाईफ, फाइंडिंग डिफेरेंटेशन, डिबेट, गेसिंग गेम आदि गतिविधियां करायी गईं। टीचर्स की भागीदारी बढ़ाने मॉड्यूल अनुसार विभिन्न गतिविधियां हुईं जिससे टीचर्स लाभान्वित हुए।

Spoken English Teacher Training :  हर प्रशिक्षण प्रभावी प्रशिक्षण की तर्ज पर डीआरजी/प्रशिक्षक सुब्रत प्रधान, शैलेन्द्र कुमार नायक, संजय कुमार नाग, यशवन्त कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और प्रभावी प्रशिक्षण दिया।

 

Saraswati Shishu Mandir : सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न,  छात्रों ने अनेको मॉडल का किया प्रदर्शन

हाईस्कूल झिलमिला एवं बीआरसीसी स्टॉफ युगेश कुमार चौधरी का भी सहयोग प्राप्त हुआ।