रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन सेवा 18 सितंबर से शुरू, मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नवा रायपुर अटल नगर, अभनपुर होते हुए राजिम तक नई ब्रॉडगेज रेल लाइन पर मेमू ट्रेन सेवा 18 सितंबर 2025 से शुरू होगी। रेलवे ने इस ट्रेन सेवा को मंजूरी दे दी है और इसकी समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है।

रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन मंदिरहसौद, सीबीडी, केन्द्री, अभनपुर, मानिकचौरी और राजिम स्टेशनों पर रुकेगी। रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी राजिम स्टेशन का निरीक्षण कर ट्रेन सेवा की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं।

18 सितंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजिम से इस मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे।

राजिम, जो छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, अब ब्रॉडगेज रेल नेटवर्क से जुड़ने से बड़े शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा। इससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा और स्थानीय व्यापार, कृषि और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन की प्रमुख समय-सारिणी:

  • रायपुर से सुबह 4:45 बजे रवाना, राजिम 6:20 बजे पहुंचेगी।
  • राजिम से सुबह 6:45 बजे रवाना, रायपुर 8:20 बजे पहुंचेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *