कोरबा। कलेक्टोरेट परिसर से युवक की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई है। पीड़ित युवक की बाइक (सीजी-10-ईएन-8769) उस समय चोरी हुई जब परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी चल रही थी।
जब युवक बाइक लेने पहुंचा तो घटना का पता चला। उसने तुरंत पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई, जिसमें एक संदिग्ध युवक बाइक को लेकर पिछले गेट से बाहर जाते दिखा।
फुटेज मिलने के बाद भी सिविल लाइन पुलिस ने अब तक आरोपी की पहचान नहीं की है। पीड़ित को आश्वासन देकर रिपोर्ट दर्ज कराने से रोका गया था, लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित युवक अब पुलिस की निष्क्रियता से निराश है और बाइक की बरामदगी को लेकर चिंतित है। कलेक्टोरेट जैसे संवेदनशील परिसर में इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।