श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा लंगर का प्रथम अपर न्यायाधीश ने किया शुभारंभ

संगम सेवा समिति द्वारा पेयजल की की गई व्यवस्था


दिलीप गुप्ता
सरायपाली :-
पूरी दुनिया मे सेवा भाव व मेहनतकश समाज के नाम से प्रख्यात सिंक्ख समाज द्वारा हमेशा इसी भाव व कार्यो से जाना व पहचाने जाते हैं । आज अति.जिला व सत्र न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में आये वादी , प्रतिवादी व उनके साथ आये परिजनो के साथ ही विभिन्न विभागों के सहायकों व कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था नगर के श्री गुरूसिंघ सभा ( सिंक्ख समाज ) द्वारा किया गया । इस लंगर का शुभारंभ प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती वंदना दीपक देवांगन द्वारा अपने हांथो से भोजन प्रदान कर किया गया । वही पक्षकारों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था समाजसेवी संस्था संगम सेवा समिति द्वारा किया गया ।
प्रत्येक वर्ष इसी समय लगने वाले नेशनल लोक अदालत आज विशेष रूप से याद किया जायेगा । यह पहली बार है कि इस तरह के न्यायलयीन कार्यक्रमो में आये सभी लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओ द्वारा भोजन व शुद्धपेयजल की निशुल्क सेवा व व्यवस्था की गई थी। समाजसेवी संस्थाओ द्वारा किये गए इस कार्यो की सभी लोगो द्वारा प्रशंसा की गई ।
आज नगर् में अति.जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकरणों को आपसी सहमति से समाधान किये जाने हेतु भारी संख्या में वादी , प्रतिवादी , परिजन व विभागीय लोग उपस्थित थे । इन सभी के लिए सरायपाली के श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा न्यायालय परिसर में ही लंगर का आयोजन कर भोजन कराया गया । वही नगर के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता के पहल व सुझाव को स्वीकार करते हुवे संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा शुद्ध व ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई थी ।

इस अवसर पर अमर बग्गा , विपिन उबोवेजा , स्वर्ण सिंह सलूजा , रंजीत सिंह आहूजा , मुकेश उबोवेजा , मनोज सलूजा , राजेन्द्र उबोवेजा , अमित आहूजा , राहुल बग्गा , सोनू माखिजा , सुबि , प्रकाश हमदेव , सूरज माखिजा , परमजीत सिंह , सुखविंदर सिंह , जोरावर सिंह , हरीश उबोवेजा , इंद्रजीत सलूजा व अभिनव शाह के साथ ही अन्य सामाजिक लोग उपस्थित थे ।
सिंक्ख समाज व संगम सेवा समिति संस्था द्वारा से इस समाज सेवा के सुंदर प्रयास की नेशनल लोक अदालत में लगाये गए विभिन्न स्टाल संचालकों व न्यायलयीन परिवार द्वारा प्रशंसा करते हुवे आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *