हिंगोरा सिंह
शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लोसगी पंडरीपानी में भारी बारिश के कारण ग्रामीण का मकान गिर गया। मकान गिरने से वह रहने योग्य नहीं रहा बरसात के इस मौसम में ग्रामीण परिवार विगत चार दिनों से घर के सामने प्लास्टिक त्रिपाल के नीचे रहने को विवश है।
13 सितंबर दिन शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे ग्रामीण पन्नू सारथी पिता हरिनंदन सारथी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बीच उसके कच्चे का मकान गिर गया। मकान गिरने से वह निवास करने योग्य नहीं था। बारिश के मौसम खतरे के बीच मजबूरी वश ग्रामीण परिवार घर के सामने प्लास्टिक त्रिपाल से तम्बू बनाकर निवास कर रहा है। ग्रामीण परिवार के घर में पांच सदस्य हैं। जिससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुआवजे के लिए ग्रामीण ग्राम के हल्का पटवारी से संपर्क कर रहा है परंतु पटवारी से संपर्क नहीं होने से वह परेशान है। ग्रामीण परिवार शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है जिससे मुआवजे की राशि से अपने घर की मरम्मत कर वहां निवास कर सके।