मोटर दावा के 10 प्रकरणों में 1 करोड़ 61 लाख रुपए पारित
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। अति .जिला व सत्र न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 49 में 2.73,90,149 रुपये का अवार्ड पारित किया गया । समरी के 500 प्रकरणों में 66,500 ,रुपये व सर्वाधिक अवार्ड की राशि मोटर दुर्घटना अभियान के 10 प्रकरणो में 1,60,90 ,000 रुपये का अवार्ड पारित किया गया।
नेशनल लोक अदालत में कुल 04 खण्डपीठों में श्रमिक विवाद, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत एवं देयको के अवशेष बकाया की वसूली और राजीनामा योग्य अन्य मामले के बकाया की वसूली संबंधी प्री-लिटिगेशन मामले, राजस्व न्यायालयों से संबंधित प्रकरण सुनवाई हेतु रखे गये थे। मामलों के अलावा राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, परक्राम्य लिखत अधि. की धारा-138 के अधीन परिवाद पर संस्थित मामले, मोटर दुर्घटना दावा संबंधी मामले तथा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 (क) के तहत विद्युत चोरी के मामले, सिविल मामले भी नियत किये गये थे।
खण्डपीठ क्रमांक 01 वंदना दीपक देवांगन प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में प्री-लिटिगेषन संबंधीत मामलों में विद्युत से संबंधित 01 प्रकरण में 51,000/-, ट्रांसफर डिक्री के 05 प्रकरण में निराकरण किया गया एवं मोटर दावा दुर्घटना के 10 प्रकरणों 1,60,90,000 रुपये का निराकरण किया गया। खंडपीठ 02 पंकज आलोक तिर्की दुतीय अपर सत्र न्यायाधीश सरायपाली के न्यायालय में आर्बिटेशन के कुल 05 प्रकरण 32,74,148 रुपये एवं वन विभाग के 06 प्रकरणों में 14,400 रुपये का निराकरण किया गया।

खंडपीठ क्रमांक 03 वैभव घृतलहरे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरायपाली के न्यायालय में धारा 138 के 04 प्रकरणों में 5,46,000 रुपये, दाण्डिक के 09 प्रकरण , शिविल के 1 प्रकरण में 3,00,000 रुपये एवं समरी 379 में 43,300 रुपये तथा खंडपीठ क्रमांक 1 विनय कुमार साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरायपाली से तथा खंडपीठ क्रमांक 04 विनय कुमार साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट सरायपाली के न्यायालय में धारा 138 के 05 प्रकरणों में 21,67,114, समरी 121 प्रकरणों 23,200 रुपये, प्रिलिगेशन के 09 प्रकरणों में 4,47,487/- राशि साथ निराकरण किया गया।
लोक अदालत में नगर के सभी विभाग, बैंक, निजी संस्थाएं व अन्य संबंधित विभागों के स्टाल लगाए गए थे।