राजधानी रायपुर में अश्लीलता को बढ़ावा देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी का एक आपत्तिजनक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें बिना कपड़ों के युवक-युवतियों को पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। इस घटना ने शहर में हलचल मचा दी है और लोगों में चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।

पोस्टर इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से साझा किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि न्यूड पार्टी आगामी शनिवार को आयोजित की जाएगी। लेकिन इसमें पार्टी स्थल का कोई पता या लोकेशन साझा नहीं की गई है। इसके बावजूद यह पोस्टर तेजी से फैल रहा है और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
साथ ही एक और पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें स्ट्रेंजर हाउस पार्टी का आयोजन Unfamiliar Club द्वारा 21 सितंबर को होने की जानकारी दी गई है। इसमें युवाओं से अपनी शराब साथ लाने की बात कही गई है। इस तरह के आयोजनों को लेकर समाज में नैतिकता और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

इस पूरे मामले पर रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा,
“हमें सोशल मीडिया से वायरल पोस्ट की जानकारी मिली है। तकनीकी जांच कराई जा रही है। ऐसे आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
यह मामला शहर में सोशल मीडिया की भूमिका और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन ने सख्ती बरतने की बात कही है और नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की है।