रायपुर: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सरस्वती थाना क्षेत्र की है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच होने का अनुमान लगाया गया है। शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी है। आगे की कार्रवाई के लिए मृतक की शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।