(Assembly elections) प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बन गया हड़ताल

(Assembly elections)

(Assembly elections)  चुनावी साल एक बाद एक हड़ताल

 

(Assembly elections)  रायपुर . प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है । लेकिन चुनावी साल में अनियमित कर्मचारी,मितानिन,जुडो समेत कई संगठन आंदोलन की राह पकड़ ली है । और यह सब प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बन गया है । आज 54 विभाग के कर्मचारी आंदोलन पर है ,जिससे कई विभाग के कामकाज प्रभावित हुए हैं । इधर आंदलोन को भाजपा का समर्थन मिल रहा है ।

(Assembly elections)  सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों की मांग को जायज बता रही है । उधर कांग्रेस डाटा इक्क्ठा करने की बात कर रही है । बहरहाल रजनीतिक दल सत्ता में आने से पागल लोक लुभावन वादा तो करती है पर सत्ता में आने के बाद वादा भूल जाती है । अब वादे की बीच कर्मचारियों का हित कहा है ।

कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है । पूरे प्रदेश भर के जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। 20 जनवरी तक हड़ताल कर रहे हैं । उनका आरोप है कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है । प्रदेशभर के 54 विभाग के कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं । जिन विभागों में इनकी पदस्थापना है ।

(Assembly elections)  स्वास्थ्य ,शिक्षा , राजस्व समेत सविंदा कर्मचारी नियुक्ति है। अब आंदोलन पर चले जाने से कामकाज ठप पड़ा है । अनियमित कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है । उनका कहना है कि 26 जनवरी तक सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जाती तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे । इससे सरकार के कामकाज पर प्रभाव पड़ सकता है ।

इधर भाजपा भी सभी वर्ग के आंदोलन को सपोर्ट कर रही है और उनकी मांगो जायज बता रही है | उनका कहना है कि अगर 2023 में भाजपा की सरकार बनती है उनकी मांगो पर विचार किया जाएगा | नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जूनियर डॉक्टर समेत कमर्चारी सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है | समाज के सभी का जनाक्रोश सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है | सभी वर्ग ,सभी कर्मचारी इस कुशासन के खिलाफ हड़ताल के लिए मैदान पर है |

(Assembly elections)  चुनावी साल है ऐसे में यह तो आंदोलन की शुरुआत है | अभी और भी संगठन अपनी मागो को लेकर प्रदर्शन पर जाएंगे | इस बीच पक्ष को अपनी सत्ता बचाने लिए माँगों पर सहमति भरनी होगी | वही भाजपा भी इस पर सत्ता में वापसी पर मांग पर पूरा करने की बात कह रही है | बहरहाल मांग कोई भी पूरी करे फायदा कर्मचारियों को मिलेगा |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU