aajkijandhara

Transfer ट्रांसफर के नाम पर महिला कर्मचारी को अपने पास बुलाने का ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल

(Assembly elections) प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बन गया हड़ताल

(Assembly elections)

(Assembly elections)  चुनावी साल एक बाद एक हड़ताल

 

(Assembly elections)  रायपुर . प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है । लेकिन चुनावी साल में अनियमित कर्मचारी,मितानिन,जुडो समेत कई संगठन आंदोलन की राह पकड़ ली है । और यह सब प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बन गया है । आज 54 विभाग के कर्मचारी आंदोलन पर है ,जिससे कई विभाग के कामकाज प्रभावित हुए हैं । इधर आंदलोन को भाजपा का समर्थन मिल रहा है ।

(Assembly elections)  सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों की मांग को जायज बता रही है । उधर कांग्रेस डाटा इक्क्ठा करने की बात कर रही है । बहरहाल रजनीतिक दल सत्ता में आने से पागल लोक लुभावन वादा तो करती है पर सत्ता में आने के बाद वादा भूल जाती है । अब वादे की बीच कर्मचारियों का हित कहा है ।

कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है । पूरे प्रदेश भर के जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। 20 जनवरी तक हड़ताल कर रहे हैं । उनका आरोप है कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है । प्रदेशभर के 54 विभाग के कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं । जिन विभागों में इनकी पदस्थापना है ।

(Assembly elections)  स्वास्थ्य ,शिक्षा , राजस्व समेत सविंदा कर्मचारी नियुक्ति है। अब आंदोलन पर चले जाने से कामकाज ठप पड़ा है । अनियमित कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है । उनका कहना है कि 26 जनवरी तक सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जाती तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे । इससे सरकार के कामकाज पर प्रभाव पड़ सकता है ।

इधर भाजपा भी सभी वर्ग के आंदोलन को सपोर्ट कर रही है और उनकी मांगो जायज बता रही है | उनका कहना है कि अगर 2023 में भाजपा की सरकार बनती है उनकी मांगो पर विचार किया जाएगा | नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जूनियर डॉक्टर समेत कमर्चारी सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है | समाज के सभी का जनाक्रोश सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है | सभी वर्ग ,सभी कर्मचारी इस कुशासन के खिलाफ हड़ताल के लिए मैदान पर है |

(Assembly elections)  चुनावी साल है ऐसे में यह तो आंदोलन की शुरुआत है | अभी और भी संगठन अपनी मागो को लेकर प्रदर्शन पर जाएंगे | इस बीच पक्ष को अपनी सत्ता बचाने लिए माँगों पर सहमति भरनी होगी | वही भाजपा भी इस पर सत्ता में वापसी पर मांग पर पूरा करने की बात कह रही है | बहरहाल मांग कोई भी पूरी करे फायदा कर्मचारियों को मिलेगा |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *