बिलासपुर: शहर में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को ट्रेडिंग ऐप में निवेश और मुनाफे का झांसा देकर शातिर ठगों ने 16.55 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला दुर्ग से सामने आया है, जहां एक महिला और उसकी बेटी के साथ 7.68 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। महिला इलाज के लिए डॉक्टर की तलाश कर रही थी। गूगल पर सर्च करने पर उसे डॉ. आलोक दीक्षित के नाम से एक नंबर मिला। उसने उस नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह नंबर साइबर ठगों का था।
ठगों ने खुद को डॉक्टर का असिस्टेंट बताते हुए महिला को एक लिंक भेजा और उसमें मौजूद APK फाइल डाउनलोड करने को कहा। जैसे ही महिला ने फाइल डाउनलोड की, उसका फोन हैक हो गया और उसकी बेटी के बैंक खाते से ठगों ने धीरे-धीरे 7.68 लाख रुपये निकाल लिए।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अनजान लिंक या फाइल डाउनलोड न करने की अपील की है।