रायपुर। महंगी बिजली के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार महतारी वंदन योजना के तहत केवल 1,000 रुपए देती है, जबकि बिजली बिल बढ़ाकर जनता से 5,000 रुपए तक वसूला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि महतारी वंदन का पैसा महंगी बिजली और नकली शराब बेचकर जनता से लिया जा रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस जल्द आंदोलन करेगी।

बैज ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि धमतरी के अछोटा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा पत्र चिपकाकर पार्टी से मोहभंग दिखाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रही और कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करेगी।
बस्तर में निवेश बैठक को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे विदेश जाकर केवल झूठे वादे कर रहे हैं और रोजगार से जुड़ी कोई ठोस योजना नहीं है। बाढ़ पीड़ितों की मदद भी पर्याप्त नहीं की जा रही।
पीसीसी प्रमुख ने भाजपा की राजनीति पर भी सवाल उठाए। उनके घर में घुसने वाले BJYM कार्यकर्ता की घटना को साजिश करार देते हुए कहा कि भाजपा ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
राजनांदगांव में हाल में हुई तीन हत्याओं की जांच के लिए कांग्रेस जांच दल गठित कर रही है, जो स्थल का दौरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। बैज ने भाजपा सरकार पर जनहित की उपेक्षा का आरोप लगाया।