बिजली के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, जानिए पीसीसी चीफ ने क्या कहा ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, महतारी वंदन योजना के नाम पर सरकार 1 हजार रुपए महिलाओं को दे रही है। लेकिन बिजली बिल के दाम बढ़ाकर 5 हजार रुपए वसूल भी रही है। बिजली बिल और नकली, महंगी शराब बेचकर सरकार महतारी वंदन योजना की वसूली कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस फिर से बड़ा आंदोलन करेगी। इसके साथ ही धमतरी जिले के अछोटा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में सामूहिक इस्तीफा पत्र चस्पा करने पर निशाना साधा और कहा कि, भाजपा से कार्यकर्ताओं का मन उचट गया है। कभी साय सरकार का ढिंढोरी पीटने वाले कार्यकर्ता अब खुद पार्टी का विरोध कर रहे हैं। नारायणपुर में भी इससे पहले विरोध प्रदर्शन हुए। भाजपा कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं, भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि, जो कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

बस्तर में इन्वेस्टर मीट को लेकर दीपक बैज ने कहा, मुख्यमंत्री अन्य राज्यों सहित जापान, दक्षिण कोरिया में जाकर कार्यक्रम कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ के लिए कौन सा प्रोजेक्ट, कौन सा MOU किया? स्पष्ट नहीं है. रोजगार के लिए कोई ठोस योजना नहीं बताई. अब बस्तर जाकर सिर्फ ठगने का काम कर रहे. बाढ़ पीड़ित आज भी परेशान हैं, 1.20 लाख से उनका क्या होगा? ये तो पीएम आवास का पैसा है, नया कुछ नहीं है. भाजपा सरकार ने 15 साल सत्ता में रहकर बस्तर के लिए क्या किया? सीएम बस्तर में जाकर बड़ा झूठ बोल रहे हैं.

पीसीसी चीफ बैज ने अपने घर में BJYM कार्यकर्ता के घुसने के मामले में कहा, भाजपा स्पष्ट करे कि वह व्यक्ति अंजान था या साजिश के तहत घर में घुसा? क्या वो घर का वीडियो बनाकर असंवैधानिक गतिविधियों में देना तो नहीं चाहता था? क्या राजनीति में अब रेकी कर ओछी राजनीति करना रह गया है? हम तो ऐसे काम नहीं कराएंगे, सबकी अपनी प्राइवेसी होती है. भाजपा अपने कार्यकर्ता भेजकर ओछी राजनीति कर रही. भाजपा इसे गलत मानती है तो कार्रवाई कराए, हमने थाने में शिकायत की है.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *