रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद पति ने टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। अदालत ने आरोपी अनिरूद्ध धनवार को उम्रकैद और अर्थदंड की सजा सुनाई है।
मामला 14 अक्टूबर 2019 का है। मृतका शांति धनवार के पिता पुुसउ धनवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेटी के घर लालडीपा आमाघाट आए थे। रात करीब 9 बजे जब वह खेत देखने गए थे, तभी घर में अनिरूद्ध और शांति के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में अनिरूद्ध ने टांगी से शांति के गले के पीछे वार कर दिया।
शांति को गंभीर हालत में पहले तमनार अस्पताल और फिर रायगढ़ रेफर किया गया, जहां 25 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अनिरूद्ध के खिलाफ धारा 307 और 302 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।
मामले में अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा की अदालत ने आरोपी को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 1 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड नहीं भरने पर एक माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मामले में पैरवी अपर लोक अभियोजक राजेश सिंह ठाकुर ने की।