जबलपुर। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रज्जाक गैंग के एक और सक्रिय सदस्य अकील उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी मदार टेकरी निवासी इस आरोपी पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक कार और कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
8 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का पूरा नाम शेखू उर्फ अब्दुल सईद है, जो नया मोहल्ला, ओमती का रहने वाला है। इसके खिलाफ थाना ओमती में बलवा, हत्या के प्रयास, गाली-गलौच, जातिगत अपमान, धमकी देकर संपत्ति कब्जा जैसे 8 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
रज्जाक गैंग के 12 सदस्य अब तक गिरफ्तार
इस गिरफ्तारी के साथ ही रज्जाक गैंग के अब तक 12 आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है। गैंग के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत यह एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।
फिल्म देखते समय हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर है। शुक्रवार को नया मोहल्ला क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां वह फिल्म देख रहा था। मौके से अपराध क्रमांक 343/22 से जुड़े दस्तावेज और अपराध क्रमांक 410/22 में प्रयुक्त बुलेट बाइक भी बरामद की गई।
1 दिन का रिमांड मंजूर
आरोपी को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। ओमती थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में गैंग से जुड़े अन्य सुराग भी हाथ लग सकते हैं।