Indian women shooter : भारतीय महिला शूटर मनु भाकर का पदकों की हैट्रिक बनाने का सपना चूर
Indian women shooter : पेरिस ! पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर का पदकों की हैट्रिक बनाने का सपना पूरा नहीं हो सका।
शनिवार को ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में 28 अंकों के साथ मनु को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रिपब्लिक ऑफ कोरिया की यांग जिन को मिला जबकि तीन बार विश्वकप की स्वर्ण पदक विजेता फ्रांस की निशानेबाज केमिली जेड्रेजेव्स्की को रजत एवं हंगरी की मेजर वेरोनिका को कांस्य पदक मिला।
भाकर पहले चरण के बाद दूसरे स्थान पर थीं जबकि सातवें चरण के अंत तक पदक की दावेदार बनी हुई थीं। आठवीं सीरीज में अपने पांच शॉट में से केवल दो (10.2 या अधिक का स्कोर) लगाने के बाद, भाकर शीर्ष तीन के लिए शूट-ऑफ में चली गईं जहां हंगरी की वेरोनिका मेजर ने उसे पीछे ढकेल दिया।
कोरिया की यांग जिन ने 37 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल एक अंक कम है। 10वीं सीरीज के बाद शूट-ऑफ के बाद फ्रांसीसी निशानेबाज केमिली जेड्रजेजेवस्की को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
Punjab latest news : लंगर हाल में उबलते आलुओं के कड़ाहे में गिरा सेवादार, आइये जानें
Indian women shooter : पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर इससे पहले दो कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रच चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में पोडियम स्थान हासिल किया था। हरियाणा की 22 साल की भाकर ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं। आज उनसे पूरा देश तीसरे पदक की उम्मीद लगाये था मगर एलीमिनेशन राउंड के बाद वह अंतिम चार में ही अपना स्थान बना सकी।