नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए सचिव स्तर के अधिकारियों समेत कुल 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में 22 आईएएस (IAS) और 17 दानिक्स (DANICS) अधिकारी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 2004 बैच के पांडुरंग पोल को शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि 2005 बैच के विजय कुमार बिधूड़ी को शहरी विकास सचिव नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले नियुक्ति की प्रतीक्षा में थे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य विभागीय कामकाज की गति बढ़ाना और प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाना है।
तबादलों की सूची के अनुसार, 1993 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत गोयल, जो वर्तमान में वित्त आयुक्त हैं, को अतिरिक्त मुख्य सचिव (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) और दिल्ली वित्त निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को सचिव स्तर के साथ-साथ अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। अधिकांश DANICS अधिकारियों को जिलों में ADM और SDM जैसे पदों पर तैनात किया गया है।