नई दिल्ली। लाल किला परिसर से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के कलश चोरी मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने एक नहीं, बल्कि तीन कलश चुराए थे। अब तक एक कलश बरामद किया जा चुका है, जबकि दो अन्य कलशों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।