नई दिल्ली। भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के एक छोटे से गांव के 23 वर्षीय इंजीनियर ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 500 से ज्यादा रिजेक्शन झेलने के बाद उन्हें ChatGPT की निर्माता कंपनी OpenAI से जुड़ा प्रोजेक्ट मिला, जिसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये मासिक सैलरी दी गई।
500 से ज्यादा रिजेक्शन के बाद मिली सफलता
परिवार में पहली बार कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने वाले इस युवा को कैंपस प्लेसमेंट में मात्र 3.6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज मिला था। नौकरी जॉइन करने से पहले उन्हें आठ महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने 500 से ज्यादा इंटरनेशनल कंपनियों में आवेदन किया, लेकिन हर बार रिजेक्शन मिला।
पहला इंटरव्यू बना टर्निंग पॉइंट
आखिरकार उन्हें एक इंटरव्यू कॉल मिला और उन्होंने इसे सफलतापूर्वक क्लियर किया। इसके बाद उन्हें OpenAI से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला। यहां उन्हें 20 लाख रुपये मासिक सैलरी मिली और उनकी जिंदगी की दिशा बदल गई।
अब शुरू किया खुद का टेक फर्म
अगस्त में यह प्रोजेक्ट पूरा हो गया, लेकिन इसके बाद इस युवा ने खुद की टेक कंपनी शुरू कर दी है। अब उनका लक्ष्य ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाना है।