दुर्ग। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम औरी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नाले में नहाने गए तीन लोग अचानक तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवती ठाकुर की मौत हो गई, वहीं तीसरे युवक की तलाश अब भी जारी है।

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को झारखंड निवासी एक युवक, अूरी गांव का 27 वर्षीय युवक और बुजुर्ग भगवती ठाकुर (65 वर्ष) नहाने के लिए नाले में उतरे थे। तीनों अचानक गहरे पानी में बह गए।
- मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए 27 वर्षीय युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
- एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शनिवार सुबह भगवती ठाकुर का शव बरामद किया।
- तीसरे युवक, जो झारखंड का रहने वाला है, की तलाश अब भी जारी है।

प्रशासन ने जारी की अपील
बरसात के मौसम में नाले और नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों में नहाने या तैरने से बचें, क्योंकि तेज बहाव हादसों को न्योता दे सकता है।