CG NEWS: तेज बहाव से गेरसा बांध टूटा, 30 एकड़ फसल डूबने के खतरे में, किसान चिंतित

सरगुजा। लगातार बारिश के बाद बढ़े जलस्तर के चलते सरगुजा के लुंड्रा विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत गेरसा का बांध आज सुबह टूट गया। बांध के टूटने से निचले क्षेत्र में लगभग 30 एकड़ फसल पानी में डूबने की आशंका जताई जा रही है, जिससे स्थानीय किसान और ग्रामीण चिंतित हैं।

बांध टूटने की घटना

सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे जब चरवाहे अपने मवेशी चराने जंगल की ओर जा रहे थे, उन्हें तेज बहाव की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि बांध के एक साइड गेट पर सुराख बन गया था, जो धीरे-धीरे फैलते हुए लगभग 3 मीटर चौड़ा हो गया और बांध का हिस्सा टूट गया। अचानक पानी फैल जाने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्रशासन और एरिगेशन विभाग की प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एरिगेशन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पानी की अधिकता के कारण फिलहाल कोई ठोस बचाव कार्य नहीं किया जा सका। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मिट्टी का कटाव जारी रहा तो बांध का और हिस्सा क्षतिग्रस्त हो सकता है। पानी का स्तर कम होने के बाद ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

गेरसा बांध का इतिहास

गेरसा जलाशय बांध का निर्माण 1991-92 में किया गया था। तीन दशक पुराने इस बांध की मजबूती पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। अब बांध टूटने से न केवल ग्रामीणों की फसलों पर खतरा बढ़ गया है, बल्कि इलाके में जलभराव और सुरक्षा संबंधी संकट भी पैदा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *