सूरजपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार को घोटाले में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, कसकेला निवासी रवि यादव ने भटगांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि गांव के ही रविंद्र यादव ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस बीच, शिकायत से जुड़ा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है।