जगदलपुर। प्रदेश में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों और मितानिनों की जारी हड़ताल पर राजनीति तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को हड़ताल का गढ़ बना दिया है।

“मोदी गारंटी सिर्फ छलावा साबित”
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव से पहले “मोदी गारंटी” के नाम पर एनएचएम और मितानिन कर्मियों से वादे किए थे। लेकिन आज वही गारंटी झूठ साबित हो रही है। उन्होंने कहा—
“बीजेपी सिर्फ वादाखिलाफी और झूठ बोलने में माहिर है। जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की नीयत ही नहीं है।”
“साय सरकार कर रही दमन”
पीसीसी चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार एनएचएम और मितानिन कर्मियों की हड़ताल का समाधान निकालने के बजाय बलपूर्वक दमन की राह पर चल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस, कर्मचारियों की जायज मांगों और हक की लड़ाई में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।