CG Crime News : पीएम आवास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, भाजपा नेत्री सपना सराफ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये वसूलने वाली भाजपा नेत्री सपना सराफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दो महिलाओं से 3 लाख 40 हजार रुपये ऐंठने का आरोप है।

जनदर्शन में उजागर हुआ मामला

पीड़ित महिलाएं उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा लंबे समय से पीएम आवास योजना के तहत घर मिलने का इंतजार कर रही थीं। जब उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने कलेक्टर संजय अग्रवाल के जनदर्शन कार्यक्रम में शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने तुरंत नगर निगम कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए।

निगम की जांच में खुली पोल

जांच के दौरान सामने आया कि सपना सराफ ने महिलाओं से रकम वसूलने के साथ ही फर्जी रसीदें भी थमा दी थीं। इन रसीदों का मिलान जब निगम कार्यालय में किया गया तो धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। इसके बाद नगर निगम क्लर्क सौरभ तिवारी ने आरोपी के खिलाफ सरकंडा थाना में एफआईआर दर्ज कराई।

आरोपी पर दर्ज धाराएँ

पुलिस ने सपना सराफ के खिलाफ IPC की धारा 420 (ठगी), 467 (जालसाजी), 468 (फर्जी दस्तावेज), और 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग) के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कौन है सपना सराफ?

बताया जा रहा है कि सपना सराफ बिलासपुर के राजकिशोर नगर स्थित कल्याण बाग में रहती है। उसने अपने परिचितों को भरोसे में लेकर पीएम आवास योजना में घर दिलाने का झांसा दिया और बड़ी रकम हड़प ली।

यह घटना गरीबों के नाम पर हो रही धोखाधड़ी का बड़ा उदाहरण है, जिस पर अब सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *