नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामला ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़ा है। धवन सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। इससे पहले इसी केस में सुरेश रैना से भी पूछताछ हो चुकी है। एजेंसी इन एप्स से जुड़े लेन-देन और निवेश की जांच कर रही है।
1xBet से जुड़ाव पर रैना से पूछताछ
बेटिंग ऐप 1xBet ने दिसंबर में सुरेश रैना को अपना गेमिंग एंबेसडर बनाया था। कंपनी ने कहा था कि यह साझेदारी जिम्मेदार बेटिंग को बढ़ावा देगी।
ED की जांच का दायरा बढ़ा
ED ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच तेज की है। जांच के दायरे में फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों द्वारा किए गए विज्ञापन हैं। अब तक हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ हो चुकी है।
कैसे काम करते हैं ये प्लेटफॉर्म
ये प्लेटफॉर्म 1xbat और 1xbat Sporting Lines जैसे नामों से प्रचार करते हैं। इनके विज्ञापनों में क्यूआर कोड होते हैं, जो यूजर्स को सट्टेबाजी वेबसाइटों पर ले जाते हैं। यह भारतीय कानून का उल्लंघन है। कई मशहूर हस्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये प्लेटफॉर्म स्किल गेमिंग के नाम पर फर्जी एल्गोरिदम से सट्टेबाजी कराते हैं।