हेडमास्टर समेत शिक्षक निलंबित: लंच के समय स्कूल से भागकर नदी गए थे छात्र, डूबने से हुई थी 2 की मौत

शहडोल। जिले में हेडमास्टर समेत शिक्षक को निलंबित किया गया है। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने दोनों को दोषी पाते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। बता दें, लंच के समय से दो छात्र स्कूल से भागकर नदी में नहाने गए थे।

यह पूरा मामला जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम दादर का है। जहां एकीकृत शासकीय प्राथमिक विद्यालय दादर में पढ़ने वाले कक्षा 4 के दो छात्र संदीप सिंह गोंड और सौरभ सिंह लंच टाइम पर स्कूल से निकलकर पास में ही स्थित नदी में नहाने चले गए थे। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने हेडमास्टर मान सिंह श्याम और शिक्षक संपतिया देवी सिंह को दोषी माना और दोनों को ही निलंबित कर दिया। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *