रायपुर में बैंक डकैती की कोशिश नाकाम, गैस कटर छोड़ भागे आरोपी – पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई शुरू

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में देर रात डकैती की सनसनीखेज कोशिश की गई। आरोपियों ने खिड़की तोड़कर बैंक में प्रवेश किया और गैस कटर व सिलेंडर की मदद से तिजोरी को काटने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस का सायरन सुनते ही वे उपकरण वहीं छोड़कर फरार हो गए।

राहगीरों ने देखा धुआं, बच गई बड़ी वारदात

जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ राहगीरों ने बैंक से धुआं निकलते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बैंक अधिकारियों को बुलाकर जब बैंक खोला गया तो तिजोरी वाले हिस्से में गैस सिलेंडर और वेल्डिंग मशीन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कैसे घुसे बैंक में आरोपी?

जांच में सामने आया कि आरोपी खिड़की तोड़कर बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने तिजोरी तक पहुंचने के बाद वेल्डिंग मशीन से उसे काटने का प्रयास किया। वारदात के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की केबल काट दी गई ताकि उनकी पहचान न हो सके।

जंगली रास्ते से फरार, पुलिस जुटी तलाश में

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी खिड़की के पीछे स्थित जंगली रास्ते का इस्तेमाल कर फरार हुए। मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है और इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटनास्थल से पुलिस ने कई अहम सबूत जब्त किए हैं जो आरोपियों तक पहुंचने में मदद करेंगे।

सख्त सुरक्षा इंतजाम की जरूरत

इस वारदात ने बैंक सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *