मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब से AI वैज्ञानिक ऋषभ अग्रवाल का इस्तीफा, करोड़ों में थी सैलरी


नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी जगत में चर्चा का विषय बनी मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब से एक बड़ा नाम जुड़ा इस्तीफा सामने आया है। AI वैज्ञानिक ऋषभ अग्रवाल ने अपनी नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने लगभग 10 लाख डॉलर (करीब 8.8 करोड़ रुपये) की हाई-प्रोफाइल जॉब छोड़कर नए चैलेंज की ओर कदम बढ़ाया है।

मेटा की महत्वाकांक्षी पहल

मार्क जकरबर्ग द्वारा स्थापित Meta Superintelligence Lab को भविष्य की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस लैब में OpenAI, Google और Apple जैसे शीर्ष टेक दिग्गजों से आए इंजीनियर्स को हायर किया गया है। हाल ही में यह लैब अपनी हायरिंग और हाई-पेकेज जॉब्स को लेकर सुर्खियों में रही थी।

इस्तीफे के पीछे कारण

ऋषभ अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि यह @AIatMeta में उनका आखिरी हफ्ता है। उन्होंने लिखा कि गूगल ब्रेन, डीपमाइंड और मेटा में 7.5 साल काम करने के बाद अब वह नए रिस्क और चैलेंज को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि सुपरइंटेलिजेंस लैब छोड़ने का फैसला उनके लिए आसान नहीं था।

उद्योग जगत में हलचल

ऋषभ अग्रवाल का इस्तीफा मेटा के लिए एक झटका माना जा रहा है। क्योंकि लैब की स्थापना का उद्देश्य भविष्य के AI मॉडल तैयार करना था और इसके लिए दुनिया के बेहतरीन इंजीनियर्स को जोड़ा गया था। उनका यह निर्णय टेक इंडस्ट्री में एक नई बहस को जन्म दे रहा है कि क्या हाई-पेकेज जॉब्स भी लंबे समय तक टैलेंट को रोक पाने में सक्षम हैं।


Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *