मुंबई। शेयर मार्केट में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से लगातार बड़ी गिरावट हो रही है और इन दो दिनों में निफ्टी 25000 के लेवल से 24500 के लेवल पर आ गया. मंगलवार को निफ्टी 256 अंक गिरा था और उसकी क्लोज़िंग 24712 के लेवल पर हुई थी. इसके बाद बुधवार की मार्केट की छुट्टी के बाद गुरुवार को निफ्टी 212 अंक गिरा और उसकी क्लोज़िंग 24501 के लेवल पर हुई. दो दिनों में 500 अंक गिरना याने निफ्टी का ट्रेंड बैंड हो गया है. आगे भी निफ्टी में गिरावट हो सकती है.
अमेरिका द्वारा भारत से एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर 50% भारी भरकम टैरिफ लगाए जाने से शेयर मार्केट के सेंटीमेंट कमज़ोर हो गए और बाज़ार में गिरावट होने लगी. पहले निफ्टी ने 24800 का सपोर्ट लेवल ब्रेक किया, फिर 24500 पर आ गया. इस सपोर्ट लेवल के भी डाउनसाइड ब्रेक होने के चांस हैं. शेयर बाज़ार की यह गिरावट न्यूज़ ड्रिवन है. टैरिफ लगा और बाज़ार गिर गया, लेकिन टैरिफ के संबंध में भारत के लिए कोई भी सकारात्मक खबर बाज़ार को एक बार फिर ऊपर ला सकती है, लेकिन जो चार्ट पर दिख रहा है, वह बाज़ार की कमज़ोरी है.