बीजापुर। छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ अभ्यारण्य में मृत तेंदुए का शव मिला है। जानकारी मिलते हीवन विभाग में हड़कंप मच गया है. जहां पर तेंदुए का शव मिला है, वो इलाका नेशनल हाईवे माटवाड़ा से लगा है. सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा.
कई दिनों से तेंदुआ घायल था जिसके चलते मौत हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते तेंदुए को समय पर उपचार नहीं मिला, जिससे उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते 4 दिनों से तेंदुआ जंगलों में स्तिथ घने झाड़ियों में दर्द से कराह रहा था जिसकी सूचना वनविभाग को दी गई थी. ग्रामीणों ने तेंदुए की आवाज को किसी पालतू कुत्ते की कराहना समझकर अनदेखा कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते तेंदुए को न्यूट्रिलाइज करके ईलाज करते तो तेंदुए को बचाया जा सकता था.