आगरा। ताजमहल के पूर्वी गेट पर अचानक विवाद की स्थिति पैदा हो गई, जब दो युवकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक सड़क पर ही एक-दूसरे के बाल पकड़कर भिड़ गए।
हजारों देशी-विदेशी पर्यटक रोज ताजमहल देखने आते हैं। इस दौरान हुई इस घटना को देख पर्यटक भी हैरान रह गए। आश्चर्य की बात यह रही कि सुरक्षा बल और पुलिस मौजूद होने के बावजूद झगड़ा कुछ देर तक चलता रहा।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद ताजमहल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की चौकसी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पर्यटकों की सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं।