बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछार में बिजली संकट गहराता जा रहा है। पिछले 10 दिनों से 63 केवी का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव अंधेरे में डूबा है। इस वजह से न सिर्फ पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है बल्कि किसानों की धान की फसल भी सूखने लगी है।

आक्रोशित ग्रामीणों का बिजली कार्यालय घेराव
समस्या से तंग आकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मस्तूरी बिजली कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि पानी और खेती की समस्या का समाधान हो सके।
जेई पर लापरवाही का आरोप
ग्राम सरपंच प्रतिनिधि कमल भार्गव, उपसरपंच रामेश्वर खैरवार और जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या के नेतृत्व में हुए आंदोलन में भाजपा नेता व अन्य ग्रामीण भी शामिल रहे। ग्रामीणों ने जूनियर इंजीनियर हिमांशी मेहर पर समस्याओं को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया।
कार्रवाई का आश्वासन, लेकिन असंतोष कायम
जेई ने दावा किया कि समस्या पर कार्रवाई चल रही है और जल्द समाधान होगा। हालांकि, ग्रामीण इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं और चेतावनी दी कि अगर जल्द बिजली बहाल नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।