रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश पंडाल की जगह को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक युवक पर ईंट से हमला कर दिया गया, जिससे उसके सिर पर चोट आई। वहीं एक महिला को भी चोटें लगीं। घटना के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

पंडाल लगाने को लेकर विवाद
शिकायतकर्ता शंकर साहू ने पुलिस को बताया कि वह कृष्णा नगर कोटा में रहते हैं और पिछले 10 सालों से अंडर ब्रिज के पास गणेश पंडाल लगाते आ रहे हैं। 27 अगस्त की सुबह राहुल बावनकर नाम का युवक वहां पहुंचा और पंडाल लगाने का विरोध करने लगा। विवाद बढ़ने पर शंकर ने कुछ दूरी पर पंडाल लगाने का निर्णय लिया।
शाम को फिर हुआ हमला
शाम करीब 7:30 बजे राहुल दोबारा पंडाल के पास आया और गाली-गलौज करने लगा। उसने शंकर को जान से मारने की धमकी दी और वहां पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर पर हमला कर दिया। इसी दौरान उसने वहां मौजूद एक महिला को भी चोट पहुंचाई।
पुलिस ने FIR दर्ज की
घटना की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।