छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिलासपुर-सकरी रोड पर मवेशियों को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में ड्राइवर रितेश श्रीवास्तव की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त और दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी को कार से निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।

कैसे हुआ हादसा?
घटना बुधवार रात करीब 2:30 बजे की है। कार में सवार घुरू निवासी जय यादव और रितेश श्रीवास्तव अपने दो महिला मित्रों – रामेश्वरी मानिकपुरी व सरोज राज – के साथ घूमने निकले थे। कार की रफ्तार तेज थी और अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से रितेश ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, लेकिन कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
गैस कटर से चली घंटों की रेस्क्यू ऑपरेशन
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों लोग अंदर फंस गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद गैस कटर मंगाकर घंटों की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया।
एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ड्राइवर रितेश श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया। अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।