राजिम। रायपुर से अपनी मां के साथ तीज त्यौहार मनाने नाना के घर आया 7 वर्षीय अर्पित यादव अचानक लापता हो गया। घटना पांडुका थाना क्षेत्र की है। बच्चे के लापता होने से परिवार में कोहराम मच गया है और किसी अनहोनी की आशंका से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

कैसे हुई घटना?
26 अगस्त की शाम अर्पित खेलते-खेलते घर के गेट से बाहर निकल गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन न मिलने पर रात 8 बजे बच्चे के नाना ने पांडुका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की खोजबीन
पांडुका पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू कर दी। घर के आसपास और पास की नहर में गोताखोरों की मदद से तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। बच्चा बोल नहीं सकता, जिससे तलाश और मुश्किल हो गई है।
परिवार की हालत
बच्चे की गुमशुदगी से परिवार सदमे में है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने कहा कि पुलिस की टीम लगातार सर्च कर रही है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।