रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। ऐसे में कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, इसी कांग्रेस पार्टी ने नर्सों पर एस्मा लगाया था. और फिर उन्हें बर्खास्त कर दिया था. इतना ही नहीं कांग्रेस ने उनका वेतन भी रोक दिया था. इसलिए, कांग्रेस को बोलने का अधिकार नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने इसे कांग्रेस का दोहरा चाल-चरित्र बताया है.
हड़ताल खत्म करने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने NHM कर्मचारियों से हड़ताल समाप्ति की अपील की है। उन्होंने कहा कि, मांगों पर पहले से ही पहल की जा चुकी है। केंद्र सरकार को इससे संबंधित प्रस्ताव भेज दिया गया है. क्यों कि कुछ कार्य केंद्र सरकार के आदेश पर ही किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि, स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाएं पर हड़ताल का असर नहीं पड़ा है. सभी व्यवस्थाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही है। हमारी सरकार NHM कर्मचारियों के साथ है. हमारी यहीं कोशिश है कि, अधिक से अधिक लाभ कर्मचारियों को दिया जाए