बालोद. जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बुजुर्ग महिला के घर से 2.54 लाख रुपए की चोरी हो गई। पीड़ित महिला भीख मांगकर अपना जीवनयापन करती थी. जिसकी शिकायत महिला ने देवरी थाना में की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, महिला तीज पर्व मनाने गई हुई थी. तभी चोरों ने सुने मकान में सेंधमारी कर घर के अंदर रखे 2.54 लाख रुपए पार कर दिए. महिला जब अपने घर लौटी तो उसे चोरी की जानकारी हुई।. महिला ने पुलिस को बताया कि, अपने घर का पिछला हिस्सा बेचकर महिला को 2.50 लाख के करीब रुपए मिले थे. और 4 हजार रुपए भीख मांगकर महिला ने एकत्रित किए थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.