राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक खौफनाक वारदात ने लोगों को दहला दिया। 25 अगस्त 2025 की रात लगभग 9:15 बजे आमानाका अंडर ब्रिज के पास एक ट्रक चालक ने जानलेवा हमला कर एक ऑटो चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। न केवल ऑटो को जोरदार ठोकर मारी गई, बल्कि चालक को बेरहमी से पीटा भी गया।
घटना का विवरण
पीड़ित ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह अपने घर लौट रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार में ट्रक (क्रमांक CG 04 DT 1455) आया और अचानक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से ऑटो सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपी ट्रक चालक मौके पर रुका और गाली-गलौज करते हुए हाथ और डंडे से हमला कर दिया। पीड़ित गंभीर चोटों के कारण सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद राहगीरों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित का इलाज अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक ने जानबूझकर ऑटो को टक्कर मारी और फिर आक्रामक रूप से हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर पुलिस केस को मजबूत बना रही है।
सड़क हादसे से जानलेवा हमले में बदली घटना
यह मामला महज सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर की गई हिंसा का है। आक्रामकता और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के चलते पुलिस ने इसे बेहद संवेदनशील मानते हुए जांच तेज कर दी है।