नोएडा – ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मृतका निक्की के जेठ रोहित भाठी को सोमवार सुबह सिरसा टोल प्लाजा के पास से दबोचा गया। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था।

अब तक तीन गिरफ्तारियां
- पुलिस पहले ही निक्की के पति व मुख्य आरोपी विपिन भाटी को मुठभेड़ के बाद पकड़ चुकी है।
- इसके बाद सास दयावती भाटी को भी गिरफ्तार किया गया।
- अब जेठ रोहित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चौथे आरोपी, निक्की के ससुर की तलाश कर रही है, जो अभी भी फरार है।
घटना की पृष्ठभूमि
परिजनों के अनुसार, निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी 2016 में हुई थी। शादी में परिवार ने स्कॉर्पियो कार और बुलेट बाइक दी थी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष की ओर से मर्सिडीज कार और 36 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की जा रही थी।
वायरल वीडियो ने बढ़ाया आक्रोश
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विपिन और उसकी मां दयावती निक्की को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में निक्की आग की लपटों में सीढ़ियों पर भागती दिखाई देती है। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

बेटे का बयान
निक्की के बेटे ने भी बताया कि उसके पिता ने पहले निक्की पर कुछ छिड़का, थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।