जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश की तीव्रता इतनी अधिक रही कि यूनेस्को विश्व धरोहर आमेर किला भी इससे अछूता नहीं रहा। बुधवार देर रात किले के दिल-ए-आराम बाग क्षेत्र की करीब 200 फीट लंबी दीवार भरभराकर गिर गई।
दीवार गिरने की जोरदार आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद देशी और विदेशी पर्यटक भी अचानक हुए धमाके से सहम गए। गनीमत रही कि हादसे के समय दीवार के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
घटना में दीवार के पास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं कुछ बाइक मलबे में दब गईं। फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
मालूम हो कि बारिश के मौसम में आमेर किला बड़ी संख्या में सैलानियों को आकर्षित करता है। अचानक दीवार गिरने की घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, जिसके बाद हालात सामान्य किए गए।