रायपुर में 25 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी होंगे कथावाचक

राजधानी रायपुर में 25 अगस्त से 1 सितंबर तक श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन रामस्वरूप निरंजनलाल भवन, वीआईपी रोड में प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगा। कथा का संचालन मथुरा के आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी “बांके बाबा” करेंगे।

कथा का शुभारंभ 25 अगस्त को सुबह 9 बजे राम मंदिर, वीआईपी रोड से श्रीमद्भागवत जी की शोभायात्रा और मंगल कलश यात्रा के साथ होगा। सप्ताहभर चलने वाली कथा में ध्रुव चरित्र, नृसिंह अवतार, श्रीकृष्ण जन्म, गोवर्धन लीला, रुक्मिणी विवाह सहित कई प्रमुख प्रसंगों का वर्णन होगा। समापन 1 सितंबर को गीत पाठ, हवन और पूर्णाहुति के साथ होगा।

आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी अब तक 125 से अधिक भागवत कथाएं कर चुके हैं। वे “कल्प वृक्ष चेरिटेबल गौ मानव सेवा ट्रस्ट” के माध्यम से गौ-सेवा, कन्या विवाह और समाजसेवा में भी सक्रिय हैं।

आयोजन समस्त अग्रवाल परिवार (रायपुर व कटनी) द्वारा किया जा रहा है। धर्मप्रेमियों से अनुरोध है कि कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *