तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें : पीएम के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, यूपी और महाराष्ट्र में केस दर्ज

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के खिलाफ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि, राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से शुक्रवार सुबह 6:58 बजे एक पोस्ट किया गया जिसमें पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और उनकी तस्वीर भी शेयर की गई। इस पोस्ट की कॉपी मुकदमे में साक्ष्य के रूप में लगाई गई है।

तेजस्वी बोले- ‘हमें पॉकेटमार पीएम नहीं चाहिए’

इसके अलावा, शुक्रवार दोपहर पटना स्थित राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को “पॉकेटमार” कहते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश को पॉकेटमार प्रधानमंत्री नहीं चाहिए। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस बयान से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *